Friday, August 31, 2018

भारत के साथ रिश्ते पर पाकिस्तान की फ़ौज के सामने इमरान ख़ान की कितनी चलेगी?

मरान अहमद ख़ान नियाज़ी 25 मार्च, 1992 के बाद किसी और मैदान पर न भी उतरते तो भी पाकिस्तानी इतिहास के सबसे बड़े नायकों में गिने जाते.
क्रिकेट के पांचवें वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी करिश्माई कप्तानी के जरिए उस टीम को ट्रॉफी जीतने की राह दिखाई, जो शुरुआती पांच में से सिर्फ़ एक मैच जीत सकी थी.
जिसके खिलाड़ी हौसला हार चुके थे और नाकामी की यादों के साथ खाली हाथ घर लौटने की तैयारी में थे.
लेकिन इमरान ख़ान ने नाउम्मीदी की राख को आग में बदल दिया और पाकिस्तान की हर विरोधी टीम झुलसती गई. हाशिए पर खड़ी टीम चमत्कारिक ढंग से वर्ल्ड चैंपियन बन गई. साल बाद इमरान ख़ान एक और मैदान पर विजेता बनकर उभरे. 65 बरस के हो चुके इमरान ने इस जीत के लिए पूरे 22 साल संघर्ष किया. इस दौरान नाकामी दर नाकामी के बीच आलोचकों ने उनका नाम तक बदल दिया. उन्हें इमरान 'कान्ट' कहा जाने लगा. यानी 'इमरान से नहीं हो पाएगा'.
अब वही इमरान ख़ान पाकिस्तान की सरकार के मुखिया यानी प्रधानमंत्री हैं.
भ्रष्टाचार के ख़िलाफ उनका संघर्ष और नया पाकिस्तान बनाने का नारा वोटरों को भा गया.स्लामाबाद में मौजूद बीबीसी उर्दू के संवाददाता आसिफ फारुकी कहते हैं कि इमरान ख़ान की कामयाबी में करिश्मे के साथ किस्मत की भी बड़ी भूमिका है.
वो कहते हैं, "1992 के वर्ल्ड कप पर नज़र डालें तो इमरान ख़ान की कप्तानी की ख़ूबियों के साथ-साथ पाकिस्तान टीम की जीत में किस्मत का भी बड़ा अहम किरदार था. इसी तरह राजनीति में भी इमरान ख़ान किस्मत के धनी साबित हो रहे हैं. उन्होंने 2014 में धरना दिया जो तीन-चार महीने चला."
"लेकिन वो नवाज़ शरीफ को हटाने में कामयाब नहीं हुए. लेकिन फिर अचानक पनामा का मुद्दा सामने आया और वो नवाज़ शरीफ को ले डूबा."
किस्मत कुर्सी दिला सकती है लेकिन पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठना आसान नहीं. इस जिम्मेदारी को कांटों का ताज कहा जाता है.
पाकिस्तान के अख़बार डॉन के वरिष्ठ पत्रकार ख़ुर्रम हुसैन याद दिलाते हैं, "25-30 साल से हमारे देश का ये इतिहास रहा है कि चुनाव के बाद जो प्रधानमंत्री शपथ लेता है, वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता है. क्या अब वो इतिहास बदलेगा? इमरान के सामने बहुमत बनाए रखने की चुनौती है. वो किस तरह दूसरी पार्टियों को साथ ला पाते हैं. उन्हें हाथ जोड़कर कहना होगा कि अब हमें साथ-साथ चलना है. इस पर बहुत कुछ निर्भर करेगा कि वो क्या नीति अपनाते हैं."
राजनीतिक विश्लेषक दावा करते हैं कि इमरान ख़ान के सामने मुश्किलों का ऐसा पहाड़ है, जिसे पार करना उनकी ज़िंदगी का सबसे बड़ा इम्तिहान साबित हो सकता है.
पाकिस्तान की वरिष्ठ पत्रकार मरियाना बाबर नए प्रधानमंत्री की चुनौतियों की बात करती हैं, "ये क्रिकेट नहीं है. ये ऑस्ट्रेलिया नहीं है. ये है पाकिस्तान जो बड़े अर्से से बहुत सी दुश्वारियों का सामना कर रहा है. सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था है, जो बड़े बुरे हाल में है."
आम चुनाव के काफी पहले से ही अर्थशास्त्री पाकिस्तान के वित्तीय संकट का मुद्दा उठा रहे हैं. महंगाई बढ़ रही है. विदेशी मुद्रा भंडार और निर्यात घट रहा है. पाकिस्तानी रुपया गोते लगा रहा है और जून 2018 में चालू खाता घाटा बढ़कर 18 अरब डॉलर तक पहुंच गया था.
इमरान ख़ान भी आर्थिक चुनौतियों की बात लगातार करते रहे हैं.
बतौर प्रधानमंत्री पहले संबोधन में उन्होंने कहा, "मैं आज अपनी कौम से आप सबके सामने कहता हूं कि मैं आपको सादा ज़िंदगी गुजारकर दिखाऊंगा. मैं आपका एक-एक पैसा बचाकर दिखाऊंगा."
मरियाना बाबर कहती हैं कि प्रधानमंत्री के इस अंदाज़ की कुछ हलक़ों में तारीफ भी हो रही है.
वो कहती हैं, "कुछ ऐसे उपाय इमरान ख़ान ख़ुद ले रहे हैं, जिनमें बहुत पैसे तो नहीं बचेंगे लेकिन एक रिवाज़ शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री का बहुत बड़ा घऱ था, वो उससे निकल गए हैं."

Wednesday, August 29, 2018

信息图:中国土壤污染解析

拉蒙·麦格赛赛奖”2014年获奖名单于 年7月30日正式公布。中国政法大学教授王灿发教授,因为创办了为环境污染受害者提供无偿法律援助的“污染受害者救助中心”(以下简称“救助中心”)而获奖。

拉蒙·麦格赛赛奖也被称为“亚洲诺贝尔奖”,颁给为公共事业做出无私贡献的亚洲人士或在亚洲工作的人士,为纪念菲律宾已故总统拉蒙·麦格赛赛成立于1957年。中国杂交水稻之父袁隆平、中国社会学家费孝通及中国环保部副部长潘岳等十余位中国大陆人士都曾经获得这个奖项。本年度中国获奖者还有创立中国知名新闻媒体“财新传媒”的胡舒立女士。

王灿发教授是中外对话顾问专家,他的“救助中心”成立于1999年11月,在成立的前五年之内就为70多起环境污染案件提起诉讼,两万多名群众因此维护了自己的权益。除了打官司,救助中心也组织法律专家、管理者和技术人员进行法律研讨,组织国际交流,以及民众法律知识普及培训等。

得知王灿发获奖的消息,北京律师李刚对中外对话说:“王老师是中国环境受害者援助领域的开创者、奠基人。中国的环境污染治理才刚刚开始,民间组织可以有发挥更大作用的机会。可以期待的是,王老师将为环境志愿者和其他的环境律师提供更多帮助。”月20日晚,东方卫视晚间新闻报道,记者卧底两个多月发现,麦当劳、肯德基、必胜客等国际知名快餐连锁店的肉类供应商——上海福喜食品有限公司存在大量采用过期变质肉类原料的行为。这一报道如同平地惊雷,再一次将“洋快餐”推上了公众焦点。

记者在调查中发现,上海福喜公司将过期8个月的、颜色发青的臭肉重新切片装进新包装,将“保质期”延长了1年。今年6月18日,18吨过期半个月的冰鲜鸡皮和鸡胸肉被掺入原料当中,制成黄灿灿的“麦乐鸡”。最让人愤怒的是,这些过期鸡肉原料被优先安排在中国使用。为了掩盖真实的生产日期,公司每天安排有专人制作两套报表。

据报道,福喜公司将落地肉直接上生产线,各种过期原料随意添加;次品全部混入生产线,来历不明的牛肉饼就此“洗白”;监管形同虚设,冷冻臭肉重新变身“小牛排”。

过期食品回锅重做、更改保质期标印……经过这样“深度加工”后的劣质肉类,再被出售给包括肯德基、麦当劳、必胜客在内的几乎所有“洋快餐”。记者对此质疑后,工作人员甚至侃言:“过期也吃不死人”。

其实,这并不是这些早已打入中国市场的“洋快餐”们遇到的第一次食品安全危机。《法制晚报》记者根据公开报道梳理发现,过去的5年里在华洋快餐店已经曝出至少17起食品安全事件。2005年3月,肯德基新奥尔良烤翅、新奥尔良烤鸡腿堡调料中发现微量苏丹红(1号)成分;同年11月,肯德基芙蓉天绿香汤的原料“天绿香”被指有害人体健康;2011年8月,味千拉面承认使用添加剂……这17起洋快餐食品安全事件中,有6起是因为供应商“不靠谱”造成的。

环球时报发表评论认为:出现此种现象,国际知名品牌自身和中国的环境都难辞其咎。

“国际知名品牌对中国消费者服务并未做到全神贯注,也缺少它们在西方市场上如履薄冰的紧张感。它们大概觉得中国市场本身是粗糙的,稍微差一点的服务在中国也属于上乘,因而其中一些品牌向中国消费者提供的不是“最佳服务”,而是“性价比最恰当的服务”。

评论说,中国流行关系学,腐败较严重,质量监管体系薄弱,媒体监督有一搭没一搭,民间对洋品牌的盲目崇拜,这些都在影响外商的思考:它们该给在中国提供的服务质量‘打几折’。”

因此,不必把“洋快餐”作为一个特殊属别、加以特别关注,最有效的莫过于加强中国的监管。

Monday, August 13, 2018

中国领衔全球清洁能源投资

最新数据显示,中国公司正准备加大对清洁能源技术领域的国际投资,以填补美国等主要经济体投资缩减所留下的空缺。

能源经济与金融分析研究院( )发布的最新报告显示,去年中国在可再生能源及相关技术领域的海外投资同比增长60%,达2200亿人民币,创历史新高。

2015至2021年间,中国新增的风能、太阳能以及水力发电能力大约将占全球三分之一。与此同时,亚洲基础设施投资银行( )以及中国进出口银行等中方引导的贷款机构也有足够的财力来引领全亚洲电力部门的转型。

中国在清洁能源产业的投资规模和增速都说明,中国已经做好准备成为全球新清洁能源时代的领军者,尤其在美国特朗普政府环境政策存在不确定性的情况下。

“中美两国都想在蓬勃发展的清洁能源市场中占有更大的份额,但在这场竞赛中,美国已经远远落后于中国。当选总统特朗普大力鼓吹煤炭和天然气行业的发展,这对其国内未来的政策改革而言并不是好兆头,”IEEFA澳大拉西亚能源金融研究主管蒂姆·巴克利
在一份申明中说。

“美国如果真的要振兴制造业,就不该放弃清洁能源部门的发展,”巴克利说。

中国的国内可再生能源投资规模已经居世界首位。上周四,中国国家能源局(NEA)宣布,作为国家
“十三五”规划的一部分,中国将在2020年之前投资2.5万亿元人民币发展可再生能源发电,推动国内市场逐步放弃高污染的煤电,转而使用更加清洁的能源。

中国“走出去”战略最新阶段的一部分也与国家能源战略相吻合,计划通过“一带一路”倡议,建立一系列横跨亚洲、影响力远及欧洲的贸易及基础设施网络。

这意味着中国将成为给全球带来绿色就业机会最多的国家。国际能源署《2016年世界能源展望报告》估计,全球810万可再生能源工作岗位中有350万个来自中国企业。相比之下,美国可再生能源工作岗位仅76.9万个。

中国的风能和太阳能投资大部分都流向了美国、德国、意大利、澳大利亚以及南非。而拉丁美洲则是目前可再生能源发展最具吸引力的新兴市场之一,中国企业已在墨西哥、巴西、阿根廷以及智利等拉美国家投入了非常可观的资金。

2016年,中国最大的锂生产商天齐锂业投入172亿人民币,收购全球第四大锂生产商智利化工矿业公司( )少量股权——后者刚刚在2016年底退出这桩交易。锂主要用于制造电动汽车的电池。根据IEEFA的报告,未来9年,全球电池制造业对锂的需求将翻一番。

针对电力传输这一战略领域,
中国国家电网(S )去年与巴西电力公司CPFL Energia SA就能源、发电、以及电力输配达成了价值895亿元人民币的协议。中国资本涌入拉美预计将对该地区的地缘政治造成重大影响,撼动欧美国家几十年来的主导地位。

“中国非常清楚可再生能源领域蕴藏的巨大商机,不仅在国内投入海量资金推动清洁能源转型,更积极寻求扩大海外商机。美国开启了石油时代,而中国正在塑造其在当今清洁能源行业中无可撼动的领军者地位。日后回看这段历史,美国或许将后悔不已,” 巴克利说道。